ख्वाब लग रही हो
A beloved seen at a distance — admiration that lives more in dreams than in reach.
गीले बाल, गुलाबी होंठ, तीखी नज़र, क्या खूब लग रही हो
इस तनहा दिल की धड़कन, इसकी मेहबूब लग रही हो |
तुम असल में तो दूर, पहुंच के बहार हो
किन्तु ख्वाबों में मुसलसल मौजूद लग रही हो |
सफ़ेद कुर्ती पे चुनरी डाल के जो गली में निकली आज
चाँद से छन्न कर आती हुई ठंडी धूप लग रही हो |
सुना है मोहल्ले में काफी चर्चे है तुम्हारे
आशिकों के बाजार में बहुत मशहूर लग रही हो |
ज़ुल्फ़ें खुली हो तुम्हारी, तो दिल मचल जाते है
किसी शायर की नयी मकतूब (creation) लग रही हो |
मैंने तुम्हे घर पे हस्ते हुए देखा है
किसी पिता की आखों का गुरूर लग रही हो |
हमारी शायरी में तुम्हे पास बुलाने का हुनर कहाँ
किसी और खुशनसीब की दिल-ओ-अज़ीज़ लग रही हो ||
Loading comments...