क्वारंटाइन (quarantine)
Lockdown days and small chores — yet beneath them, the quiet claustrophobia of a cage.
इस मंदी के दौर में ऐसा कारोबार मिल जाये!
जो हर मुददत मुस्कुराये, बस ऐसा यार मिल जाये!
एक महामारी ने एकजुट क्र दिया पूरे विश्व को,
बस ऐसी ही एक वजह हर बार मिल जाए |
झाड़ू पोछा मारना अब एक आदत बन गयी,
दीदी की कॉल इंटरप्ट करना , एक शरारत बन गयी|
कब सोचा था कि कुछ ऐसा भी होगा,
अपने ही हाथों की दाल, अब दावत बन गई |
आजकल घर के व्हाट्सप्प ग्रुप पे, चहल-पहल सी रहती है,
चाचा के पकाऊ मैसेज और covid की बातें रहती है |
चाची का योगा होता है, शादी की बातें होती है,
भैया का खाना होता है, बकवास इधर उधर की होती है |
बचपन में जब मिठ्ठू को मैंने, पिंजरे में बंद किया था,
सुबह को रोटी, शाम को मिर्ची, देने का प्रबंध किया था |
आज मैं भी तो खुद को उसी हाल में पाता हूँ,
मिठ्ठू का हाल, सोच-सोच कर, मन को अपने जलाता हूँ |
सुबह सुबह उठना अब, गद्दारी (extended ) सा लगता है,
खाना सोना करते रहना, मक्कारी सा लगता है ,
लेकिन ऐसा नहीं है की काम नहीं करते हैं हम,
चार बर्तन धो लेना अब, खुद्दारी सा लगता है ||
Loading comments...