यादों में आ गए

Drifting apart with time — friends become photographs, and closeness turns into memory.

सब कुछ छोड़, बहुत दूर हम कामयाबी के इरादों से आ गए,
कल जो यारों की बाहों में थे, अब उनकी यादों में आ गए |

जिनसे मिले बिना पहले कभी दिन नहीं गुज़रता था,
अब उन्हें याद करने के दिन भी इतवारों में आ गए |

जिन साथ बिताये लम्हों को कभी ऐसे ही गुज़ार दिया,
वो लम्हे अब ख्वाब बन के रातों में आ गए |

एक दौर में हम काम और कांड, दोनों में साथ होते थे,
अब साथ बस गफोटोस की पुरानी तस्वीरों में आ गए |

जब २४ घंटे उनसे दूर रहना, कुछ अजीब सा लागता था
अब उनसे न मिले हुए दिन, सालों में आ गए |

जिनके पास बैठकर हम किस्से, दूसरों के सुनाते थे,
अब धीरे धीरे न जाने कैसे, वही लोग दूसरों में आ गए ||

Comments

Loading comments...